रायपुर – वन, आवास एवं पर्यावरण और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर आज एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे। उन्होंने आज जिला कलेक्टरेट के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने पेयजल, बिजली तथा अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में वन मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जिला मुख्यालय में दूर-दराज से प्रतिदिन ग्रामीण रोजमर्रा के कार्यों के लिए आते हैं, उनकी यथासंभव सहायता करें। उनके मन में शासन से कई अपेक्षाएं होती हैं इसलिए आवेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए प्राथमिकता से निराकरण करें। उन्होंने कहा ऐसे काम शासकीय नियमों में नहीं आते हैं, इस संबंध में ग्रामीणों को स्पष्ट रूप से जानकारी दे दी जाए, जिससे उन्हें बार-बार शासकीय कार्यालय न आना पड़े। इस अवसर पर राजनांदगांव जिले के कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।