कलेक्टर उमरिया की कुपोषण के खिलाफ जंग लडने की पहल प्रारंभ

कलेक्टर ने अपने चेंबर एवं सभा कक्ष के एयर कंडीशनर पोषण पुर्नवास केद्रों मे लगवाएं

उमरिया -(तपस गुप्ता) कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कुपोषित बच्चे जो जिले में संचालित विभिन्न पोषण पुर्नवास केन्द्रों में भर्ती है को गर्मी से बचाने के लिए अपने कक्ष व कार्यालय से एयर कंडीशनर हटाकर जिले के पोषण पुनर्वास केंद्रों में लगवाया है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक में चार एनआरसी बिलिं्डग है। जो गर्मियों में तप जाती है। जिससे वहां मौजूद बच्चों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है। गर्मी में रहने की वजह से उनकी तबीयत खराब होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने सोचा की वह हर बिलिं्डग में एयर कंडीशनर लगवाएंगे, लेकिन उन्हें लगने में अभी टाइम लग जाएगा। उन्होंने महसूस किया कि बच्चों को अभी कूलर व एयर कंडीशनर की ज्यादा जरूरत है इसलिए उन्होंने फैसला किया कि जब तक वो अपने कक्ष और कार्यालय के एयर कंडीशनर हटवाकर जिले के पुनर्वास केंद्रों में लगवाएंगे। उनके इस कदम से वहां के लोग उनकी खूब तारीफें कर रहे है। इस समय पूरे देश में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। कुछ जगहों पर तो लोग पानी के लिए भी तरस रहे है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जा रही है कि दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचे और अधिक पानी पिएं । भीषण गर्मी की वजह से काफी लोग बीमार भी पड़ चुके हैं।
कुपोषण से जंग लडने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले में संचालित पोषण पुर्नवास केन्द्रों की आवश्यकताओ का आकलन कराया गया है। इन आवश्यकताओं में पानी, शुद्धीकरण यंत्र, अस्पतालों की साफ सफाई विशेष कर एन आर वार्डो, बिजली उपकरणों की व्यवस्था, वार्डो की दिन मे दो बार सफाई, मां एवं बच्चों के भोजन को पौष्टिक बनाने, मच्छरो से बचाव हेतु मच्छरदानियों की जगह मच्छर नष्ट करने वाले यंत्रो का उपयोग, स्वच्छ बिस्तरों की व्यवस्था, ड्रेनेज की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। यह सभी व्यवस्थाएं रेड क्रास सोसायटी में दान से प्राप्त धन से किया जाएगा।