कुपोषित बच्चों हेतु चलाये जा रहे अभियान

उमरिया -(तपस गुप्ता) जिले में कुपोषित बच्चों हेतु चलाये जा रहे अभियान में अब समाज भी आगे आने लगा है। कुपोषण से जंग हेतु कुछ दिन पूर्व कलेक्टर उमरिया द्वारा अपने चेंबर एवं सभा कक्ष मे लगे एसी पोषण पुर्नवास केन्द्रों को दिए गए थे। जिसमें से एक एसी पाली जनपद मुख्यालय में संचालित पोषण पुर्नवास केन्द्र को दिया गया था, किंतु यह बात सामने आई थी कि पोषण पुर्नवास केन्द्र में एक और एसी की आवश्यकता हैं। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए बिरंिसंहपुर पाली में मां विरासिनी देवी मंदिर पाली ट्रस्ट द्वारा पहल कर एसी हेतु धन एकत्र किया गया । एसडीएम पाली दीपक सिंह चौहान द्वारा मां विरासिनी देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से पोषण पुर्नवास केद्र पाली को एक और एसी आवश्यकतानुसार उपलब्ध करा दिया गया। मां विरासिनी देवी ट्रस्ट के इस अनुकरणीय पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है।