स्वर्गीय आशाराम डहरिया के अंत्येष्टि में शामिल हुए मुख्यमंत्री

रायपुरमुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर जिले के अभनपुर के समीप ग्राम छछानपैरी में स्वर्गीय श्री आशा राम डहरिया के अंत्येष्टि में शामिल हुए। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद श्री पी. एल. पुनिया सहित मंत्री सर्व श्री ताम्रध्वज साहू, जयसिंह अग्रवाल, विधायक सर्व श्री सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, समाज के सदस्य तथा नागरिकगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि श्री आशा राम डहरिया, राज्य शासन के नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के पिता थे। वे 81 वर्ष के थे तथा अस्वस्थ थे। मुख्यमंत्री ने इसके पहले उनके निवास पहुंच कर स्वर्गीय श्री डहरिया के परिवारजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने स्वर्गीय श्री डहरिया के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।