बाल श्रमिकों के बचाव व पुनर्वास पर नईदिल्ली में राष्ट्रीय परिचर्चा

रायपुर-राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा 12 जून ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस‘ के अवसर पर नईदिल्ली में बाल श्रमिकों के बचाव व पुनर्वास के लिए आदर्श प्रक्रिया निर्धारित करने राष्ट्रीय परिचर्चा का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा दुबे ने कार्यशाला में बाल मजदूर बनने के कारणों, बालश्रम को रोकने के उपायों और उसमें आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने परिचर्चा में बाल श्रमिकों के कल्याण, पुनर्वास और उत्थान के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उल्लेखनीय है कि बाल मजदूरी के प्रति विरोध और जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 12 जून को ‘बाल श्रम निषेध दिवस’ मनाया जाता है।