पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने की पूजा अर्चना

अनूपपुर( अविरल गौतम) चचाई अपने आंचल सुहाग की कामना के लिए महिलाओं ने शुक्रवार को बरगद के पेड़ की पूजा अर्चना की सुहागिनों ने बरगद के पेड़ की परिक्रमा कर सावित्री के पतिव्रत धर्म को स्मरण किया धार्मिक मान्यता है कि बरगद वट वृक्ष की जड़ों में ब्रह्मा तने पर भगवान विष्णु एवं डालियों पर भगवान शिव का वास होता है सभी सुहाग ने कच्चे सूत से 11 बार परिक्रमा वह पेड़ पर धागा लपेट कर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं बरगद के पेड़ पर महिलाएं सिंदूर, दर्पण ,मौली ,काजल, मेहंदी चूड़ी माथे की बिंदी, साड़ी, स्वर्ण आभूषण आदि वस्तुएं अर्पित कर पूजन करती हैं और बाद में उक्त सामग्री को कन्या या पुरोहितों को दान देकर पति के ऊपर आने वाली अदृश्य बाधाओं को रोकने एवं लंबी उम्र की कामना करती हैं।