मिशन संचालक सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस
कॉर्पोरेशन के 37 अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया रक्तदान
रायपुर-विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय, सेक्टर-27, अटल नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मिशन संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन के 37 अधिकारियों-कर्मचारियों ने रक्तदान किया। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के मॉडल ब्लड बैंक की टीम ने यहां रक्तदाताओं से रक्त संकलित किया। प्रदेश में 15 मई से 15 जून तक मनाए जा रहे गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार माह के अंतर्गत सभी जिलों में भी आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया था।