दिशा पटानी के बर्थडे पर घर आया नया मेहमान

मुंबई : दिशा पटानी के बर्थडे पर घर आया नया मेहमान, दिशा ने इंस्टाग्राम पर इस नए मेहमान की तस्वीर भी शेयर की और कहा परिवार में तुम्हारा स्वागत है किट्टी. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने गुरुवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान उन्हें तोहफे में ये नया मेहमान मिला है.

दिशा पटानी ने पिछले दिनों दिशा ने किट्टी की तस्वीर शेयर करने के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी में बिल्ली के वीडियो भी शेयर किए। फोटोज और वीडियोज में दिशा किट्टी के साथ खेलती नजर आ रही थीं। इसके साथ ही दिशा ने सभी लोगों को जन्मदिन की बधाई देने के लिए शुक्रिया भी कहा।

बता दें कि बीति रात दिशा ने टाइगर के साथ भी अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। ब्लैक शोल्डर ऑफ क्रॉप टॉप में नजर आईं तो वहीं टाइगर दिशा की पार्टी में ब्लैक सैंडो में नजर आए। टाइगर को देखकर ऐसा लगा कि वह किसी पार्टी में नहीं बल्कि किसी फिटनेस वर्कशॉप में शामिल होने के लिए आए हो। टाइगर इस दौरान जिम लुक में नजर आए।