झीरम घाटी के शहीदों की याद में रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने मशाल रैली कर शहीदों को किया श्रद्धांजलि अर्पित

2013 के षड्यंत्रकारी नक्सली हमलें में शहीद हुए हमारे नेताओं एवं शहीद पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सपनों के छत्तीसगढ़ निर्माण हेतु सदैव रहेंगे प्रतिबद्ध – विकास उपाध्याय

25 मई 2023,गुरुवार/रायपुर बस्तर के झीरम घाटी में 2013 में हुए नक्सली हमलें में शहीद हुए कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं जवानों की 10वीं बरसी पर रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने श्रद्धांजलि अर्पित किया हैं। रायपुर पश्चिम विधानसभा की जनता के साथ विधायक विकास उपाध्याय ने मशाल रैली निकाल कर शहीदों की जय जयकार कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। विकास उपाध्याय ने बताया कि हमारे शीर्ष नेतृत्व की षड्यंत्रकारी तरीके से 2013 में नक्सली हमलें में हत्या कर दी गई थी, परिवर्तन यात्रा के दौरान अपने प्रदेश की जनता से सीधे संपर्क करने निकले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष श्री नन्दकुमार पटेल,नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा,वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल,दिनेश पटेल,उदय मुदलियार समेत वरिष्ठ कांग्रेसी एवं जवानों ने नक्सली हमलें में अपने प्राण न्यौछावर किये थे। जिन स्वप्नों को आँखों में बिठाकर हमारे नेता लोगों के बीच जाकर कार्य करते हुए अपने प्राणों की बलि दी थी उन्ही सपनों को पूर्ण करने के लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल जी की सरकार लगातार कार्य किये जा रही हैं। आज हमने झीरम घाटी की 10वीं बरसी पर अपने दिवंगत नेताओं को रायपुर पश्चिम विधानसभा पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें पूरे विधानसभा के प्रमोद चौबे,मनीराम साहू,अन्नू राम साहू,दाऊलाल साहू,देव कुमार साहू,अशोक ठाकुर,सुंदर जोगी, प्रकाश जगत,सुनील बाजारी, तरुण श्रीवास,डेमेंद्र यदु,रामदास कुर्रे,डॉ भागवत साहू,नट्टू भिंसरा, लक्की ठाकुर,प्रकाश मानिकपुरी,हाजरुन बानो, पूजा देवांगन,मनीषा शर्मा,सुधा सिन्हा, मनीष शर्मा,सोनू ठाकुर,अभिषेक ठाकुर,सुमित जोशी,दिपेंद्र ठाकुर,हेमलाल नायक,ईश्वरी नामदेव,सोहन साहू,मनोज दहाते, पिंकी बाघ, हरपाल भामरा, भीम यादव,मनोज साहू,संदीप सिरमौर,संजीव नायडू,जित्तू शर्मा,रामजी यादव,ईश्वर भगत,राजेश बघेल,मो सरोश,अजीत जगत,सहित
कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता तथा आमजन उपस्थित रहे।