छत्तीसगढ़ के नाम को इंग्लैंड में रोशन किया आशित और अखिलेश की फिल्म द लेंस ने

लिफ्ट ऑफ ग्लोबल नेटवर्क इंग्लैंड के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में द लेंस का चयन हो गया है पूरी तरह से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शूट की गई द लेंस में मुख्य किरदार आशित चटर्जी व अखिलेश पांडे ने निभाया है इनके अलावा इस फिल्म में नीलकंठ पारकर सोनल अग्रवाल आराध्या सिन्हा ने भी अहम किरदार निभाया है इस फिल्म का निर्देशन आशित चटर्जी ने किया है और इसके कैमरामैन सुबीर रॉय व हिमांशु वर्मा है छत्तीसगढ़ के लिए इस फिल्म का अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में चयनित होना गर्व का विषय है जब हमने इस विषय में अखिलेश से बात की तब अखिलेश ने बताया की फिल्म की कहानी बहुत ही अनोखी है और आशित चटर्जी ने गजब का निर्देशन किया है और उन्हीं की बदौलत यह फिल्म इस मुकाम तक पहुंची है साथ ही अखिलेश ने कहा कि यह अभी शुरुआत है आने वाले समय में उनकी फिल्म पूरी दुनिया में नाम काम आएगी ऐसे ही उन्हें आशा है इस फिल्म में एक फोटोग्राफर के जीवन के बारे में बताया गया है फिल्म का विषय बहुत बढ़िया है और ह्रदय को छूने वाला है अखिलेश ने इस फिल्म को बनाने में जो संघर्ष किया उसके बारे में भी उन्होंने बताया की कैसे उन्होंने आशित चटर्जी को फिल्म करने का निवेदन किया और उन्होंने उनका भाव समझते हुए फिल्म करने के लिए मुंबई से बिलासपुर पहुंच गए अखिलेश ने बताया आशित जितने बड़े अभिनेता और निर्देशक हैं उतना ही बड़ा उनका दिल है अखिलेश ने बताया कि भविष्य में वह छत्तीसगढ़ के नाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे और ऐसा माहौल बनाएंगे कि छत्तीसगढ़ में बाहर के निर्माता आकर काम करेंगे और यहां के कलाकारों को अवसर देंगे