सबसे लंबे समय से चल रही क्राइम सीरीज ‘क्राइम पेट्रोल’ लाएगा ‘क्राइम पेट्रोल 48 ऑवर्स’

टेलीविज़न की सबसे सफल क्राइम एंथोलॉजी में से एक के रूप में पहचान बनाने वाली सीरीज क्राइम पेट्रोल का आगामी सीज़न “क्राइम पेट्रोल 48 ऑवर्स” एक बार फिर दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। इसका प्रोमो आउट हो चुका है और सोशल मिडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

“क्राइम पेट्रोल 48 ऑवर्स वक्त की चुनोती” जल्द सोनी टीवी पर