राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने आज राजभवन में नागालैंड से आये विद्यार्थियों के साथ भेंट की।

रायपुर,राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने आज राजभवन में नागालैंड से आये विद्यार्थियों के साथ भेंट की। ये विद्यार्थी भारत सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत गत पांच दिनों से छत्तीसगढ़ के प्रवास पर हैं। राज्यपाल ने विद्यार्थियांे को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर यह अनूठा युवा संगम कार्यक्रम पूरे भारत में लागू किया गया है। जिसमें सभी प्रदेशों के युवा अन्य प्रदेशों में जाकर वहां की संस्कृति को समझते है और वहां के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की ताकत उसकी अनेकता में एकता की भावना है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई समाप्त करने के बाद समाज के वंचित वर्गो की सेवा करने का आव्हान किया। इस अवसर पर नागालैंड के 39 विद्यार्थी और प्राध्यापक उपस्थित थे। गत पांच दिनों में नागालैंड के युवाओं ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखो एवं अखिल भारतीय तकनीकी परिषद के संयोजक उपस्थित थे।