विकास तिवारी ने दी निगम नेता प्रतिपक्ष को नसीहत :जुबान सम्हाल कर बात करे ,गरिमा खो कर स्तरहीन बाते न करे

रायपुर-कांग्रेस ने अपने सभी प्रवक्ताओं को टीवी चैनल्स के बहस कार्यक्रमों से दूर कर दिया है तो क्या हुआ?प्रवक्ता अपने नेता,मन्त्री और चीफ़ मिनिस्टर के खिलाफ क्यों कुछ सुनेंगे?सो कांग्रेस के फ़ायर ब्रांड प्रवक्ता विकास तिवारी ने नगर पालिक निगम में सभापति रहे प्रफुल्ल विश्वकर्मा के खिलाफ मोर्चा लिया है विकास तिवारी ने लिखा है -“सच मेंभाजपा वालों को विपक्ष क्या होता है मालूम नही कमीशन खोरी करना ही अपना जागीर समझने छत्तीसगढ़ को लूटने वाले अब विपक्ष में बैठे तिलमिला रहे है,विरोध हो पर मुख्यमंत्री के नाम को अपभ्रंश करके नही वरना हमें भी रेम्मू,कैरम,राचुस,खज्जु, चुफुल्ल बोलकर संबोधित करना होगा तो निगम नेता प्रतिपक्ष प्रफुल्ल (चुफुल्ल)विश्वकर्मा को भाषा को सुधारना होगा।”प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने कॉमेंट्स में लिखा है “भोपू सरकार अदूरदर्शी है,उनको प्रदेश के भविष्य की नहीं अपने वर्तमान की चिंता है।