नई दिल्ली : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली. उत्तरप्रदेश से कांग्रेस की एक मात्र सांसद सोनिया गाँधी ने हिंदी में अपनी शपथ ली, शपथ लेने के बाद सोनिया ने बीजेपी के सदस्यों की तरफ भी हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
सोनिया के ठीक बाद उनकी देवरानी मेनका गांधी ने भी हिंदी में शपथ ली। मेनका की शपथ के बाद भी कुछ सदस्यों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। शपथ लेने के बाद मेनका ने मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन किया। वही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शपथ ली थी। राहुल इस बार वायनाड से सांसद चुने गए हैं और उन्होंने अंग्रेजी में शपथ ली .
वही पंजाब के गुरदासपुर से सांसद चुनकर आए सन्नी देओल ने अंग्रजी में शपथ ली. सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे सिन उन सदस्यों ने भी शपथ ली जिन्होंने किन्ही कारणों से सोमवार को शपथ नहीं ली थी. ऐसे सदस्यों में प्रमुख रूप से ओम बिड़ला का नाम शामिल है को लोकसभा अध्यक्ष के लिए भाजपा के उम्मीदवार है.