रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां सिटी सेंटर मॉल पण्डरी में छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘हंस झन पगली फंस जाबे’ देखने पहुंचे। उन्होंने आम जनता के साथ बैठकर फिल्म देखी। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, खाद्य मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, महापौर श्री प्रमोद दुबे और मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री ने फिल्म के कलाकारों से मुलाकात की और फिल्म के निर्माता-निर्देशक श्री सतीश जैन को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।