सलमान खान की ‘भारत’ से इस कारण नाखुश हैं दिशा पाटनी

फिल्म ‘एम एस धोनी द अन्टोल्ड स्टोरी’ और ‘बागी 2’ से लोगों की नजरों में आईं दिशा पाटनी हाल ही में सलमान खान स्टारर ‘भारत’ में दिखाई दी थीं। फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी के गाने ‘स्लो मोशन’ को लोगों ने काफी पसंद किया।

वहीं, फिल्म में कुछ ऐसा हुआ, जिससे दिशा पाटनी निराश हैं। दिशा पाटनी के निराश होने का कारण यह है कि उनका फिल्म में कटरीना कैफ के साथ एक भी सीन नहीं था।

एक इंटरव्यू में दिशा पाटनी ने बताया, फिल्म की शूटिंग का स्थान और टाइम अलग होने के कारण कटरीना कैफ से मिलने का मौका ही नहीं मिला। इसलिए हमने कभी एक साथ शूटिंग नहीं की। उन्होंने बताया कि वह कटरीना कैफ की बहुत बड़ी फैन हैं।

वहीं, दिशा पाटनी ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा कि जब मैं पहली बार उनसे मिली तो हमें फिल्म में सर्कस का सीन करना था। इस दौरान वह बाइक पर थे और मुझे उन्हें कसकर पकड़ना था। इस शॉट करने के लिए इतना कुछ सोचने के लिए था कि घबराहट का समय ही नहीं मिला। फिल्म में सभी स्टंट रिस्की थे इसलिए इन पर ध्यान देना जरूरी था।