पाली से 1सौ 44 कावंड़ियो का जत्था बाबा बैजनाथ धाम यात्रा के लिए हुआ रवाना,

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)   हर साल की भांति इस साल भी सावन माह में ओम साई कांवरिया संघ के नेतृत्व में नगर से कावड़ियों का दल बाबा बैजनाथ धाम यात्रा के लिए रवाना हुआ। यात्रा आरम्भ के पूर्व सभी कावड़िया बाबा साई के मंदिर पहुचे जहाँ पूजा अर्चना कर यात्रा का सुभारम्भ किया गया।ओम साई कावड़िया संघ के अध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया इस वर्ष बाबा बैजनाथ धाम के लिए लगभग 1 सौ 44 कावड़ियों का जत्था रवाना हुआ है। गौरतलब है कि यात्रा के दौरान समाजसेवी संजीव खण्डेलवाल के के मिश्रा के द्वारा सभी कावड़ियों का तिलक वन्दन कर स्वागत किया गया।उल्लेखनीय है कि समाजसेवी व संघ के अध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल के द्वारा बीते वर्षो यह कावड़िया यात्रा आरम्भ कराई गई थी जिसमे इनके द्वारा सभी कावड़ियों को यात्रा पूर्व वस्त्र गमछा खाना का पैकेट अपनी ओर से निःशुल्क भेंट किया जाता है साथ ही ऐसे कावड़िया जो आर्थिक रूप से कमजोर होते है उनके यात्रा की व्यवस्था भी संघ अध्यक्ष व समाजसेवी संजीव खण्डेलवाल के द्वारा पूर्ण की जाती है।