कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षा बलों ने 49 किलोग्राम वजनी 6 प्रेशर बम को डिफ्यूज किया। नक्सलियों ने कोड़ेकुर्सी थाना इलाके के ग्राम ओटेकसा के जंगल में सुरक्षा बलों के सर्चिंग रूट पर छह बम लगाए थे, जिसे बरामद कर निष्क्रिय किया गया।
कांकेर एसपी केएल धु्रव ने बताया कि सर्च पर निकले जवानों को जंगल के रास्ते पर नया मिट्टी भराव दिखा। इस पर जवान सतर्क हो गए, फौरन बम निरोधक दस्ते को बुलाया। रास्ते के नीचे दबे 12 किलो के दो बम, 10 किग्रा का एक व पांच-पांच किग्रा के 3 बम बरामद किए गए। इन प्रेशर बमों पर सुरक्षा बलों के पांव पड़ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन जवानों की सर्तकता से एक बड़ा हादसा टल गया।