स्वर्गीय आशाराम डहरिया के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर जिले के अभनपुर विकासखण्ड के छछानपैरी गांव में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के पिता स्वर्गीय श्री आशाराम डहरिया के दशगात्र एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्वर्गीय श्री आशाराम डहरिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने डॉ. शिवकुमार डहरिया के साथ-साथ उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य मंत्री मोहम्मद अकबर, आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, विधायक सर्वश्री अरूण वोरा, विनोद चन्द्राकर, मोहन मरकाम, कुंवर सिंह निषाद, चन्द्रदेव राय, प्रकाश शक्राजीत नायक, श्रीमती ममता चन्द्राकर, श्रीमती इन्दु बंजारे, श्रीमती छन्नी साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, पार्षदगण और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रबुद्ध नागरिक, समाज के सदस्यगण और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल थे।