छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक

रायपुर -दक्षिण-पश्चिम मानसून अब छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर लिया है। यही वजह है प्रदेश में दिनों-दिन चिलचिलाती गर्मी के साथ उमस का सामना कर रहे लोगों को बारिश के कारण थोड़ी राहत मिली है। भारत सरकार के भू-विज्ञान मंत्रालय के मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अभी मानसूनी हवाएं चल रही है, जिस कारण अंधड़ और हल्की बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में मानसून सक्रिय हो गया है और वहां से मानसून ओडिसा की ओर आगे बढ़ गया है। प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में मानसून के सक्रिय होने के कारण अन्य क्षेत्रों में इसका अंतर देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर सहित अन्य क्षेत्रों में शुक्रवार रात से हल्की बारिश हो रही है। जो शनिवार दोपहर तक जारी है। विभाग से जारी अनुमान के अनुसार प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।