वरिष्ठ पत्रकार व श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश महासचिव के.के. वासुदेवन के निधन पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर-छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के वरिष्ठ पत्रकार व श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश महासचिव ’’के.के. वासुदेवन DADA ’’ जी का आज दोपहर लगभग डेढ़ बजे देवास ’’इंदौर’’ लंबी बीमारी के बाद निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि हम सब अपार दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के सहभागी है।

कांग्रेस ने कहा है कि शासकीय सेवा के पश्चात पत्रकारिता में आए श्री वासुदेवन जी श्रम कानून के अच्छे जानकार थे । 80 और 90 के दशक में वे कांग्रेस और इंटक में भी काफी सक्रिय रहे ।

छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग के वरिष्ठ पत्रकार व श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश महासचिव ’’के.के. वासुदेवन DADA’’ जी के निधन पर अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव मोतीलाल वोरा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री मो. अकबर, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री प्रेमसाय सिंह, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री रूद्र कुमार गुरू, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक अमितेष शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने शोक व्यक्त किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला एवं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनजंय सिंह ठाकुर, मो. असलम, एम.ए. इकबाल, विकास तिवारी, जे.पी. श्रीवास्तव, अभयनारायण राय, आलोक दुबे, कमलजीत सिंह पिंटू ने भी छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग के वरिष्ठ पत्रकार व श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश महासचिव ’’के.के. वासुदेवन DADA’’ जी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।