प्रगति यात्रा में विधायक ने दी कई सौगत

पीपलेश्वर मंदिर के पास लगेगा वाटर एटीएम, दो जगह बनेगा डोमशेड

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार प्रगतियात्रा कर रहे हैं। 28 अगस्त को विधायक श्री यादव ने सेक्टर 6 में प्रगति यात्रा की । इसकी शुरूआत उन्होंने कुलेश्वर धाम मंदिर से की। यहां वे दोपहर करीब 3 बजे पहुंचे। भगवान को प्रणाम कर यात्रा शुरू की गई। इस यात्रा के दौरान​ विधायक ने सेक्टर 6 वालों को कई सौगातें दी।
प्रगति यात्रा के दौरान विधायक श्री यादव पैदल पैदल क्षेत्र का भ्रमण किए। एक-एक गली मोहल्ला व घर-घर तक गए। लोगों से मिले उनका हालचाल जाना। सब से मिले बातचीत किए। वार्ड और शहर के विकास को लेकर चर्चा किए। यात्रा के दौरान जब वे एमजीएम स्कूल के पास से गुजर रहे थे, तब उसी समय बच्चों की छुट्टी हुई। तब वे सभी बच्चों से मिले। उनसे हाथ मिलाया। बच्चों को स्नेक किए। बच्चे भी विधायक देवेंद्र यादव को पहचान गए। सभी उनसे मिलकर काफी खुश हुए। यहां से पैदल-पैदल विधायक श्री यादव सेक्टर 6 पानी टंकी के पास पहुंचे। जहां समोसा, जलेबी आदि पकवानों के ठेले लगते है। वहां नाश्ता कर रहे लोगों से मिले। व्यापारियों से मिले। इस दौरान ​उनके साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थति रहे।
बॉक्स
मंदिर परिसर में लगेगा वाटर एटीएम
ए मार्केट के चौक पीपलेश्वर मंदिर के समीप वाटर एटीएम लगाया जाएगा। क्षेत्रवासियों की मांग पर विधायक ने पहल की है। इसके अलावा सड़क 7 मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण व अन्य काम किया जाएगा। इसका भूमिपूजन किया गया। पावर जिम डोमशेड का लोकार्पण किया जाएगा। सड़क 8 मंदिर परिसर का भूमिपूजन किया जाएगा। एचएससीएल कालोनी डोमशेड एवं वाटर एटीएम का भूमिपूजन किया जाएगा।