छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत करेगी सम्मान शदाणी दरबार में सिंधु गौरव से होंगी सम्मानित.
समूचे भारत के सिंधी समाज और छत्तीसगढ़ की पहली छात्रा हैं पायल ग्वालानी जिसका चयन जर्मनी के अर्थक्वेक ज्वालामुखी सेंटर में रिसर्च करने हेतु हुआ है.
छत्तीसगढ़ की लाड़ली बिटिया पायल ग्वालानी का चयन जी.ऐफ.जेड.जर्मन रिसर्च सेंटर फार जिओ साईंस मे फिजिक्स के अर्थक्वेक और वाल्केनो मे रिसर्च करने हेतु जर्मनी के पोस्टडेम शहर मैं हुआ है जहां वे रिसर्च सेंटर मे भाग लेने के लिए 10 अगस्त को जर्मनी के बर्लिन शहर जाऐंगी. वहां पर वे 10अगस्त से लेकर 8 सितम्बर तक अर्थक्वेक ऐवं ज्वालामुखी विषय में रिसर्च करेंगी.
पायल ग्वालानी पूरे देश से सिंधी समाज की पहली क्षात्रा हैं जो कि रिसर्च साईँस सेंटर जर्मनी मे रिसर्च करने हेतु जाऐंगी.वे न केवल सिंधी समाज का गौरव हैं बल्कि छत्तीसगढ़ से भी रिसर्च करने जाने वाली ईस विषय की पहली क्षात्रा हैं.उनका चयन पोस्टडेम जर्मनी स्थित हेल्म्सटहोल्ड सेंटर जिओसाईँस मे हुआ है.जिसमे रिसर्च के दौरान रहने खाने पीने से लेकर सारी व्यवस्था जर्मन सरकार करने वाली है.ईस विषय में पूरी दुनिया के 23 देशों से 26 क्षात्रो का चयन हुआ है जो कि जर्मनी जा कर अर्थक्वेक ऐ्व वाँल्केनो मे रिसर्च करेंगे. ईसके पश्चात 4 दिन लँदन मे ऐक काँन्फरेंस होगी जिसमें पायल ग्वालानी ग्रीनविच यूनिवर्सिटी लँदन जा कर काँन्फरेंस मे शिरकत करेंगी.
पायल ग्वालानी शुरु से ही छत्तीसगढ़ प्रदेश की होनहार छात्रा रही हैँ।वे बी टेक सिविल मे सिम्बियासिस ईँटरनेशनल यूनिवर्सिटी मे प्रथम स्थान अर्जित कर चुकी है जिसके लिये उन्हें पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने महाराष्ट्र के प्रसिद्द दत्ता पुरस्कार के लिये गोल्ड मेडल प्रदान किया था.वर्तमान मे पायल ग्वालानी आई आई टी रूरकी मे अर्थक्वेक डायनामिक्स मे पी.एच.डी. कर रही है.यह न केवल सिंधी समाज के लिए बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए भी गौरव का विषय है कि छत्तीसगढ़ की छात्राऐं न केवल देश मैं प्रथम स्थान अर्जित कर रही है बल्की विदेश मे जाकर भी छत्तीसगढ़ का परचम लहराऐगी.
झात हो कि पायल ग्वालानी पूर्व पार्षद ऐ्व सदस्य अपील समिति कविता ग्वालानी ऐंवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शिव ग्वालानी की बिटिया हैं.समूचे सिंधी समाज ने ग्वालानी परिवार को बिटिया की ईस उपलब्धि के लिऐ बधाई प्रेषित की है.
अपने समाज की लाड़ली बिटिया पायल कीईस उपलब्धि को लेकर सिंधी समाज गौरवानवित अनुभव कर रहा है ईसके लिऐ छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत अपनी ईस लाड़ली बिटिया का शदाणी दरबार मेसँत साई युद्धीष्ठर लाल के सानिध्य मे सम्मान करेगी. छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रमुख समाज सेवियों ने कहा कि बेटी बचाऔ बेटी पढ़ाऔ सरकार के स्लोगन को सिंधी समाज की ईस बेटी ने साकार किया है.ईसलिये समाज अपनी बिटिया का सम्मान करने जा रही है.
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अघ्यक्ष ऐ्ंवं पूर्व विधायक शिरीचँद सुंदरानी ने कहा कि वे पायल ग्वालानी के रायपुर
आने पर सिंधी समाज के छात्र ऐवं छात्राओं के लिए ऐक सेमिनार काआयोजन करेंगे जिसमे शिक्षा के क्षेत्र मैं सिंधी समाज के बच्चे कैसे सफलता अर्जित करें ईस विषय मे मुख्य वक्ता के रूप में पायल ग्वालानी को बुलाऐंगे.
प्रयास ऐक कोशिश के अध्यक्ष विनोद क्षेतीजा ने कहा की उनकी सँस्था पायल ग्वालानी को ऊनकी ईस उपलब्धि के लिए रायपुर आने पर सिंधु गौरव पुरस्कार दे कर सम्मानित करेगी.छत्तीसगढ़ जनरल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष आनँद कुकरेजा सिंधु शक्ति सँस्था के अध्यक्ष किशोर आहूजा सिंधु ऐकता सँघ के अध्यक्ष सुभाष बजाज ने पायल ग्वालानी के साथ साथ उनके माता पिता को भी साधुवाद दिया है कि उन्होनें ऐक लड़की को पढने के लिऐ ऐक मुकाम प्रदान किया.
बढते कदम सँस्था के अध्यक्ष राजु भाई झामनानी ने पायल ग्वालानी को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि सिंधी समाज ऊनकी ईस उपलब्धि से गौरवशाली अनुभव कर रहा हैं निशचय ही जब वो साईंटीस्ट बन के लौटेँगी तो यह ऐक सिंधी समाज के लिऐ ऐतिहासिक क्षण होगा.
झात हो की होनहार छात्रों कोन केवल देश मैं बल्कि विदेश मे भी पढाई के लिऐ सरकारें अपने खर्चे पर सुविधाएं प्रदान करतीं हैं ईस बार पायल ग्वालानी के जर्मनी दौरे की पढाई से लेकर लँदन मे होने जा रही काँन्फरेंस के समस्त खर्चे भारत सरकार और जर्मन सरकार के तहत जी.ऐफ.झेड.जर्मन रिसर्च सेंटर वहन करने जा रही है