विभिन्न योजना अंतर्गत हितग्राहियों को 3 करोड़ 25 लाख 74 हजार रूपए की सामग्री का किया गया वितरण

रायपुर-शासन की विभिन्न योजना अंतर्गत 8 हजार 593 हितग्राहियों को 3 करोड़ 25 लाख 74 हजार रूपए की सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिसमें मछली पालन विभाग द्वारा 5 हितग्राही को 42 हजार रूपए की लागत के जाल व आईस बॉक्स, कृषि विभाग द्वारा 12 हितग्राही को 6 लाख 70 हजार 272 रूपए की लागत के बैटरी स्प्रेयर, मिनी राईस मिल, इलेक्ट्रिक पंप व ओपनवेल सबमर्सिबल पंप, समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 हितग्राही को 84 हजार रूपए के मोटराईज्ड ट्रायसायकल, श्रम विभाग द्वारा 8 हजार 559 हितग्राही को 3 करोड़ 7 लाख 96 हजार 527 रूपए के मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर उपकरण सहायता, दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु व दिव्यांग सहायता योजना एवं मिनी माता जतन योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 2 हितग्राही को 2 लाख रूपए के छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत स्वसहायता समूह को ऋण प्रदाय तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा 13 हितग्राही को 7 लाख 81 हजार 847 रूपए के सामुदायिक फेंसिंग अनुदान राशि का चेक, पावर वीडर अनुदान राशि का चेक व सब्जी बीज एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया।