आदिवासी लोक कला अकादमी की दस दिवसीय गढ़वा कला कार्यशाला आज से

रायपुर। आदिवासी लोक कला अकादमी की ओर से दस दिवसीय गढ़वा कला कार्यशाला का आयोजन 11 सितंबर से 21 सितंबर तक महंत घासीदास संग्रहालय परिसर रायपुर में किया गया है। आदिवासी लोक कला अकादमी के अध्यक्ष नवल शुक्ल ने बताया कि रोजाना सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों से प्रमुख कलाकार भाग लेंगे।  इनमें कोंडागांव से फूल सिंह बेसरा, मोहन नेताम, पीलू बघेल, सिकंदर बघेल व नरेंद्र बेसरा, खोरखेसा से गणेश कश्यप, बंरकई से जयराम नाग, बिसराम नाग, करनपुर से टेडुराम बघेल व लुदरु सागर शामिल है।