बस्तर में विकास का अब होगा ही अंजोर

रायपुर- नीति आयोग ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में खाद्यसुरक्षा और पोषण के लिए बघेल सरकार के कार्यों और उपलब्धियों को ट्वीट किया है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इसके साथ साथ किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन में कृषि तकनीक के प्रयोग की सराहना की है। यह बेहद महत्वपूर्ण है कि यह उन जिलों में कांग्रेस सरकार ने कर दिखाया है जिनकी अभी तक अनदेखी की गयी। बस्तर और किसानों के विकास के प्रति बघेल सरकार के संकल्प और दृढ़इच्छाशक्ति से ही यह सम्भव हो पाया है।