रायपुर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि उन्होंने जिला के आलाधकरियो से ब्राह्मण पारा वार्ड 58 के विलोपन पर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि वार्ड के नीति निर्धारण में कुछ त्रुटियां हुई है जिसे सुधार किया जायेगा और ब्राह्मण पारा वार्ड क्रमांक 58 यथावत रहेगा। विकास तिवारी ने अधिकारियो से जब पूछा कि ब्राह्मण पारा वार्ड में अन्य वार्ड जुड़ रहे है तो किस आधार पर उसे ही विलोपित किया जा रहा है और अन्य जो वार्ड कट रहे है उसमें किस आधार पर ब्राह्मण पारा को जोड़ा जा रहा है तो अधिकारियो ने कहा कि जल्द त्रुटी सुधार ली जायेगी