जिला पंचायत सदस्य किरण सिंह ने ली कांग्रेस की सदस्यता

अनूपपुर / विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ही चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. अनूपपुर मे भी सियासी हलचल तेज हो गई हैं, दोनों ही राजनीतिक पार्टियों अपनी अपनी रणनीति में लगी हुई है , कांग्रेस ने आज 28 अक्टूबर को एक बड़ा उलट फेर करते हुए अनूपपुर की जिला पंचायत सदस्य,किरण चौधरी व उसके पति अंगद चौधरी कांग्रेस की सदस्यता लेने जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन अनूपपुर पहुंचे जहाँ उन्हें कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई | इस दौरान किरण सिंह ने कहा कि भाजपा ने मुझे बरग़ला कर भाजपा का पटका पहनाकर मेरी फोटो वायरल करी गई, मैं कांग्रेस की हूं और कांग्रेस के लिए सदैव कार्य करूंगी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा,

पटका पहना कांग्रेस में कराया शामिल

विरोधी दलों के नेताओं को कांग्रेस में शामिल करने का काम कांग्रेस में चल रहा है 28 अक्टूबर को कांग्रेस जिला अध्यक्ष व अनूपपुर विधानसभा के प्रत्याशी रमेश सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह, कांग्रेस कमेटी के महामंत्री तोहिद खान, उमेश राय, सत्येंद्र दुबे, राम सजीवन गौतम, श्रीमती सरिता सोनी, सुलेखा यादव, श्रीमती चंदा राठौर, मनीष भोजवानी, गौरीशंकर चौधरी, आदि कांग्रेसियों के उपस्थिति में जिला पंचायत सदस्य किरण चौधरी व उसके पति अंगद चौधरी को कांग्रेस का पटका पहनकर उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई |