निर्वाचन संबंधी शिकायत-समस्या हो तो पर्यवेक्षक के समक्ष करें दर्ज


आम लोगों की सुविधा के लिए मोबाइल नम्बर जारी
सुबह 9 से 11 तक मिलेंगे पर्यवेक्षक

कोरिया 30 अक्टूबर 2023/ पूरे जिले मंे चुनावी तैयारियां जोरो पर है। जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह अवकाष दिवसों तथा देर रात तक एक-एक अधिकारियों से चुनावी तैयारियों का जायजा लेने में जुटे हैं। कोरिया जिला में आचार संहिता प्रभावषील है। सामान्य पर्यवेक्षक (आई.ए.एस) श्री नारायण चंद्र सरकार तथा (आई.पी.एस) पुलिस पर्यवेक्षक श्री मोहम्मद अख्तर रिजवी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियांे का जायजा लेने कोरिया पहुंचे हुए हैं।
बता दें कल 31 अक्टूबर 2023 से शासकीय विश्राम गृह, बैकुण्ठपुर में पुलिस पर्यवेक्षक श्री मोहम्मद अख्तर रिजवी सुबह 9 से 10 बजे तक तथा सामान्य पर्यवेक्षक श्री नारायण चन्द्र सरकार सुबह 10 से 11 बजे तक आम लोगों से मिलेंगे साथ ही दोनों वरिष्ठ अधिकारी मोबाइल पर भी उपलब्ध रहेंगे। सामान्य पर्यवेक्षक श्री सरकार का मोबाइल नम्बर 75870-16587 तथा पुलिस पर्यवेक्षक श्री रिजवी का मोबाइल नम्बर 75870-16588 है विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में निर्वाचन एवं निर्वाचन सुरक्षा व्यवस्था संबंधी किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या या शिकायत सामान्य एवं पुलिस पर्यवेक्षक के समक्ष रख सकते है।