कोरिया जिले में मतदान तिथि 17 नवम्बर को सामान्य अवकाश घोषित कलेक्टर ने 17 नवम्बर को ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की,


कोरिया 02 नवम्बर 2023/
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कोरिया जिले में दिव्तीय चरण में मतदान के अवसर पर 17 नवम्बर को सामान्य अवकाश घोषित किया  है।
बता दें भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के 9 अक्टूबर 2023 के आदेश क्रमांक ईसीआई/पीएन/57/2023 के तहत ही सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। बता दें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के उपरोक्त प्रावधान में मतदान दिवस को किसी कारोबार, व्यवसाय, ओद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन नियोजित प्रत्येक व्यक्ति सवेतन अवकाश स्वीकृत किए जाने के निर्देश है।

कलेक्टर ने की अपील
कोरिया कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह  ने कोरिया वासियों से अपील करते हुए कहा है कि मतदान दिवस के दिन मतदान करने समय पर जरूर पहुंचे। उन्होंने सभी वर्गों से कहा है कि यह अवसर हम सबके लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए स्वयं औऱ अपने परिचितों, पड़ोसियों को मतदान करने के लिए अवश्य प्रेरित करें।