जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रत्याशी अखिलेश पांडे ने कहा सिर्फ चुनाव के समय जनता को याद करने वाले नेता को सबक सिखाने को तैयार है जनता

बिलासपुर -जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी
के प्रत्याशी अखिलेश पांडे ने कहा सिर्फ चुनाव के समय जनता को याद करने वाले नेता को सबक सिखाने को तैयार है जनता. इन दिनों विधानसभा चुनाव की तैयारी में जनसंपर्क के दौरान लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है अखिलेश ने बताया कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है क्योंकि पिछले 20 सालों में बिलासपुर के नेताओं ने बिलासपुर की दुर्दशा कर दी है उन्होंने कहा कि कुछ नेता तो सिर्फ अभिनय कर रहे हैं और कुछ नेता पैसों की गंगा बहा रहे हैं परंतु जनता इनके चेहरों को पहचान चुकी है और अब युवा लोगों को ही अवसर देने की तैयारी कर रही है इन दोनों अखिलेश लगातार लोगों से मिल रहे हैं दिन में 12 घंटे जनसंपर्क कर रहे हैं और घर-घर बैठकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर वह जीत कर आते हैं तो वह सभी लोगों की समस्याओं का निदान करेंगे और बिलासपुर को एक सुंदर नगर बनाएंगे