रायपुर-राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहां राजभवन में न्यायमूर्ति (से.नि.) श्री टी.पी. शर्मा को छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त पद की शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति श्री टी.पी. शर्मा ने हिंदी में तथा ईश्वर के नाम पर शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के. राउत, स्थानीय सहकारिता निर्वाचन आयुक्त श्री डी.एस. मिश्रा, स्थानीय निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू, राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के.आर. पिस्दा, पूर्व लोकायुक्त श्री शंभुनाथ श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, सचिव सामान्य प्रशासन सुश्री रीता शांडिल्य, विधि सलाहकार श्री एन. के. चन्द्रवंशी, जनसंपर्क संचालक श्री चंद्रकांत उईके सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं न्यायालय से जुड़े लोग उपस्थित थे।