मतदाता जागरूकता का शानदार आयोजन

विशेष प्रेक्षकों ने स्वीप जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा किया रवाना

मनेन्द्रगढ़/08 नवम्बर 2023/ जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम का शानदार आयोजन शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के संयोजन एवं आर. के खाती जिला महिला बाल विकास अधिकारी के विशेष सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें धमेन्द्र एस. गंगवार आईएएस स्पेशल जनरल ऑब्जर्बर, राजेश टुटेजा एक्स आई.आर.एस., आई.टी. स्पेशल एम्सपेंडिचर ऑब्जर्बर, अनिल कुमार शर्मा स्पेशल पुलिस आब्जर्वर एक्सआईपीएस, सिद्धार्थ तिवारी आई.पी.एस की आतिथ्य में किया। धमेन्द्र एस.गंगवार आई.ए.एस स्पेशल जनरल ऑब्जर्बर ई.सी.आई. द्वारा जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के सभी उपस्थित मतदाता विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। उपस्थित सभी विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई। जिला स्तरीय विभिन्न स्वीप प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को धमेन्द्र एस. गंगावार के करकमलों द्वारा प्रमाण पत्र पुरस्कार वितरित किया गया। तत्पश्चात उन्होंने स्वीप मतदाता जागरूकता रैली के लिए रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान किया। मतदाता जागरूकता रैली विवेकानन्द महाविद्यालय से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस महाविद्यालय में समाप्त हुई।  जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा, विनोद कुमार पाण्डेय, प्राचार्य हाई. स्कूल पिपरिया, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं विवेकानन्द कालेज, नर्सिग कालेज, बी.एड. कॉलेज के विद्यार्थी, सरस्वती विकास विद्यालय के विद्यार्थी एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों ने अपनी  सहभागिता दी।

इस दौरान अभिलाषा पैकरा अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, नितेश उपाध्याय डी.आर.डी.ए., कविता तिर्की,  प्रियंका सरकार, मंजूलता कश्यप, के. बी. पटेल कॉलेज, एन.पी.तिवारी, डॉ. अरूणिमा दत्ता, अनुपा तिग्गा, स्मृति अग्रवाल शरणजीत कुजूर, अवनीश गुप्ता, रामनिवास पुष्पराज सिंह, शुभम् गोयल, नीलम द्विवेदी, रेखा सिंह, अंकिता चटर्जी, डॉ. रिंकी तिवारी, सुजात त्रिपाठी, श्री तथा अतिथि व्याख्यातागण अवनीश गुप्ता, कु. अंकिता चटर्जी, श्रीमती रेखा सिंह, मनीष श्रीवास्तव, मीना त्रिपाठी, हेमन्त सिंह, साधना बुनकर, ने कार्यक्रम में सहभागिता की रैली का नेतृत्व पुष्पराज सिंह, महाविद्यालय स्वीप एमबेसडर, अनुपा तिग्गा महाविद्यालय स्वीप नोडल, स्मृति अग्रवाल, अवनिश गुप्ता, शुभम गोयल आदि के द्वारा किया गया।