उमरिया09/11/2023दीवाली के अवसर पर उमरिया जिले की प्रतिष्ठित स्कूल आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल परिसर में सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से 10वीं तक के छात्रों ने भाग लिया था।
कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए रंगोली व दीपावली थाली सजावट प्रतियोगिता हुई। रंगोली प्रतियोगिता में विविधता में एकता, पानी बचाओ, स्वच्छ भारत, हरित भारत, आदि की अवधारणा पर थीम आधारित छात्र रंगोली दी थी। इसी तरह थाली सजावट प्रतियोगिता में छात्रों ने बड़ी रुचि के साथ भाग लिया, और आयोजन के लिए विभिन्न सुंदर और पारंपरिक थाली बनाई। इसी तरह पहली से पांचवीं तक की प्राथमिक कक्षा के लिए जहां दो कार्यक्रम पहला दिवाली ग्रीटिंग कार्ड कार्यक्रम था और दूसरा दिवाली कला और शिल्प कार्यक्रम था। दोनों आयोजनों का छात्र-छात्राओं ने बड़े हर्ष और रुचि के साथ आनंद लिया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के दीये सजाए, विभिन्न प्रकार की वॉल हैंगिंग और कई प्रकार की दीवाली आधारित कला और शिल्प बनाए। प्राथमिक कक्षा के विभिन्न विद्यार्थियों को भी आईपीएस स्कूल उमरिया द्वारा पुरस्कार और उपहार आगामी दिवस में देकर सम्मानित किया जाएगा।