कांग्रेस करेगी भाजपा के दुष्प्रचार की चुनाव आयोग में शिकायत

रायपुर/09 नवंबर 2023। बलौदाबाजार विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी का बायोडाटा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा है। शैलेश नितिन त्रिवेदी के बायोडाटा को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है जिसकी कांग्रेस पार्टी खंडन करती है। उनके बायोडाटा में किसी अन्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बलौदाबाजार क्षेत्र में सभी कांग्रेसजन पूरी एकजुटता के साथ कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटे है। क्षेत्र की जनता में भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में पूरी तरह से रूझान है, लोग कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने कृत संकल्पित है। इसको देखते हुये भाजपा के द्वारा षड़यंत्रपूर्वक कांग्रेस प्रत्याशी के बायोडाटा को भ्रामक तरीके से प्रचारित किया जा रहा। कांग्रेस पार्टी इसका खंडन करती है। कांग्रेस इसकी शिकायत चुनाव आयोग में करेगी।