छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के लिए केवल चार दिन ही शेष हैं। इन चुनाव के वक्त भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी और राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम पर मध्य प्रदेश के बैतूल गोंगपा जिला अध्यक्ष हेमंत सरयाम ने पैसे लेकर बी फार्म देने का आरोप लगा कर सनसनी फैला दी है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी की है।
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में जिला अध्यक्ष हेमंत सरयाम मैं बताया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम और महासचिव श्याम सिंह मरकाम के द्वारा मुझे बैतूल विधान सभा से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया था। उक्त प्रस्ताव के आधार पर मैंने विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोरों से प्रारम्भ कर दिया था। इस बात की सूचना दोनो को मेरे द्वारा दिया गया था। अनावेदकगण ने मुझे पार्टी का A.B आवेदन फार्म लेने हेतु दिनांक 21/10/2023 को राष्ट्रीय पार्टी कार्यालय बिलासपुर मुख्यालय में बुलाया गया था।
मुख्यायालय पर उक्त दिनॉक को पहुंचा तो श्याम सिंह मरकाम के द्वारा रुपयों की अनुचित मांग की गई। मैंने श्यामसिंह मरकाम के कहने पर गौतम मरकाम के
बैंक खाते में 25,000/- 25,000/- दो बार कुल 50,000/- रुपये तथा 10,000/- रुपये फोन पे में मेरे द्वारा डाले गये। उक्त रुपये प्राप्त होने पर श्याम सिंह मरकाम द्वारा बिना राष्ट्रीय अध्यक्ष के हस्ताक्षर वाले मुझे पार्टी का A,B आवेदन फार्म दिया गया तथा मुझे कहा गया की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मेरी बात हो चुकी है आप यह आवेदन फार्म लेकर जाओ वह हस्ताक्षर कर देगे ।
जब मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम के पास गया तो उन्होने उक्त A.B फार्म पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। मेरे बार-बार निवेदन करने पर 50,000/- की पुन: माँग की गई, जिस पर मेरे द्वारा नगद एकांत में 50,000/- रुपये दिया गया। तद्पश्चात् हस्ताक्षर कर A,B फार्म मुझे दिया गया। लेकिन उक्त घटना के बाद दोनो ने पुनः गोडवाना गणतंत्र पार्टी का A.B आवेदन फार्म शिवपालसिंह राजपूत को मुझसे अधिक राशि लेकर दे दिया गया। उपरोक्त अनुसार अनावेदक गण ने मेरा अनुचित उपयोग एवं मेरे पैसों का दुरुपयोग कर मुझे
धोखे एवं गुमराह कर मेरी पार्टी निष्ठा एवं मेरा राजनैतिक व्यवहार को कुठारा आघात पहुँचाया गया। अब इस खबर के सोशल मीडिया में चलने के बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के निष्ठामन कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी का माहौल नजर आ रहा है।