मजबूत व स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें-कलेक्टर श्री लंगेह



कोरिया कलेक्टर ने कोरिया वासियों से मतदान करने की अपील

कोरिया 15 नवम्बर, 2023/
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने कोरिया जिले के दो लाख से अधिक मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत शुक्रवार, 17 नवम्बर को अपने मतदान केंद्र जाकर जरूर मतदान करें। उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा हक है, कर्तव्य है और जिम्मेदारी भी है। युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जो पहली बार वोट डालेंगे, उनसे अपेक्षा भी करता हूँ कि अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
 जिले के सभी किसानों, ग्रामीणों, महिलाओं, डॉक्टरों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, इंजीनियर, श्रमिकों, निजी व सरकारी नौकरी पेशा से जुड़े वर्गों, व्यापारियों, कलाकारों, समाज प्रमुखों, समाजसेवी संस्थाओं व सभी वर्गों से आग्रह करते हुए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि स्वस्थ व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें और अपने परिचितों को मतदान के लिए प्रेरित करें।
बता दें बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन में शुक्रवार 17 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।