विधानसभा निर्वाचन 2023, मतगणना प्रेक्षकों ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण


मतगणना तिथि से पहले समुचित व्यवस्था करने को दिए निर्देश
मतगणना महज 9 दिन शेष

कोरिया 23 नवम्बर, 2023/बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन क्रमांक 03 का मतदान 3 दिसम्बर को होना है।
 आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, रायपुर से पहुंचे मतगणना प्रेक्षक श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो एवं श्री विपिन पटेल ने स्ट्रांग रूम बनाए गए बैकुंठपुर के रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री टोप्पो ने मतगणना तिथि के पहले समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा व चाक चौबंद के बीच कमरे को ताला-सील से बंद किया गया है सीसी कैमरे भी लगाया गया है और 24 घण्टे सुरक्षा जवान भी तैनात किया गया हैं।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नंदिनी साहू, रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम उपस्थित रहे। बता दें 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।  बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन के तहत 228 मतदान केंद्र बनाए गए थे। 14 मतगणना टेबल लगेंगे और 17 राउंड में मतगणना होगी।