रेत का अवैध खनन रोकने गए पटवारी का ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

शहडोल ।जिले के अंतर्गत देवलोंद थाना क्षेत्र के सोन नदी में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को रोकने गए पटवारी को माफिया के इशारे पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। यह घटना शनिवार की आधी रात की बताई जाती है देवलोंद पुलिस ने बताया कि व्यौहारी तहसील के खड्डा में पोस्ट पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल तहसीलदार के आदेश पर अपने तीन अन्य पटवारी साथियों के साथ सरकारी वाहन से पेट्रोलिंग करते हुए रेत का अवैध खनन को रोकने गए थे जिले के गोपालपुर गांव में खनन माफियाओं ने पटवारी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़कर उसे मार डाला। पुलिस के अनुसार रात में लगभग 12:00 बजे पटवारी अपने साथियों के साथ गोपालपुर के सोन नदी घाट पहुंचे थे जहां की रेत का अवैध खनन जारी था, कई ट्रैक्टर रेट के अवैध परिवहन में लगे थे उनमें से एक ट्रैक्टर को पटवारी ने रोक लिया था तभी माफिया के इशारे पर ड्राइवर अचानक पटवारी के ऊपर से ट्रैक्टर चलाते हुए भाग गया। स्थानी लोगों ने बताया कि खनन माफिया पटवारी को कुचलने के बाद मौके से फरार हो गया और अन्य खननकारी भी फरार हो गए ।घटना के बाद साथी पटवारी ने इसकी सूचना प्रशासन को दी इसके बाद भी सब रात भर घाट पर ही पड़ा रहा बताया जाता है कि शहडोल जिले में रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर है। शनिवार को खनिज विभाग ने कार्रवाई का कोरम पूरा करने के लिए 250 घन मीटर लावारिस रेट जप्त किया था लेकिन किसी खनन माफिया खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई और पटवारी की हत्या भी हो गई थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पटवारी के ऊपर चढ़ने वाले ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है। सवाल यह उठता है कि अब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उनके द्वारा शासकीय कर्मचारियों को भी बक्शा नहीं जा रहा है और अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए उन्हें मार दिया जा रहा है इस घटना से सरकारी कर्मचारियों में असंतोष भी देखा जा रहा है।