भाजपा के सारे दिग्गज नेता चुनाव हार रहे – कांग्रेस

भाजपा के राज्य के नेताओं की दूसरे क्षेत्रो मे प्रचार क़े लिए मांग नहीं थी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों मे चुनावी सभा को सम्बोधित किया

रायपुर/28 नवंबर 2023। तीन दिसंबर को जैसे ही चुनाव परिणाम आयेगे भाजपा क़े अनेक दिग्गज नेता धाराशायी हो जायेगे। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग क़े अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला नें कहा कि भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से चुनाव हारने वाली है भाजपा क़े अनेको दिग्गज नेता रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अरुण साव, नारायण चंदेल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, राजेश मूणत जैसे नेता चुनाव हार रहे है। चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी क़े छत्तीसगढ़ क़े नेताओं पर उनके आलाकमान नें भी भरोसा नहीं जताया पूरे चुनाव मे भाजपा मे छत्तीसगढ़ का एक भी ऐसा नेता नहीं था जिसने पूरे राज्य मे चुनाव प्रचार क़े लिए भेजा गया हो सारे क़े सारे दिग्गज भाजपाई अपने ही सीटों पर फंसे पड़े थे। भाजपा क़े प्रदेश अध्यक्ष तो पूरे चुनाव प्रचार क़े दौरान अपनी विधानसभा से बाहर निकलने कि हिम्मत नहीं दिखा पाए अजय चंद्राकर जैसे बड़बोले नेता कुरुद मे चुनाव हार रहे है।
   प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग क़े अध्यक्ष सुशील सुशील आनंद शुक्ला नें कहा कि भाजपा क़े विपरीत कांग्रेस मजबूती से अपने राज्य के नेतृत्व को आगे कर चुनाव लड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें पूरे राज्य कि सभी 90 विधानसभा क्षेत्रो मे धुंआधार सभा किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य क़े अकेले नेता थे जिनकी प्रचार मे पूरे प्रदेश मे मांग थी। भाजपा क़े डेढ़ दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्री और आधादर्जन मुख्यमंत्री तो नुक्कड्सभाओ को सम्बोधित कर क़े गए। भाजपा क़े चाणक्य मानें जाने वाले अमित शाह क़े कार्यक्रम मे राजधानी मे दीनदयाल स्टेडियम भी पूरा नहीं भर पाया। कांग्रेस क़े पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी नें देश की सबसे बड़ी युवाओं की सभा किया जिसमें 3 लाख से अधिक युवा इकट्ठा हुए। कांग्रेस अध्यक्ष माल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गाँधी की ऐतिहासिक सभाओ क़े सामने प्रधानमंत्री मोदी की सभाए फीकी रही। चुनाव क़े दौरान ही जनता क़े मूड से साफ हो गया था की राज्य मे फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।