रायपुर-राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1500 रूप्ए, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1250 रूप्ए तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में 750 रूप्ए की बढ़ोत्तरी किए जाने पर बालोद जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम खेरथाडीह के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-दो की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती चमन नेताम ने मानदेय में वृद्धि होने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने हमारी चिंता कर मानदेय बढ़ाया है, इससे हमारा उत्साह बढ़ा है। उन्होंने कहा कि शासन से जो मानदेय मिल रहा है, वहीं हमारा घर परिवार चलाने का मुख्य सहारा है। क्योंकि उनका मात्र पचास डिसमिल कृषि जमीन है। पति कृषि कार्य के साथ मजदूरी करता है। एक लड़का और एक लड़की है, वे स्कूल में पढ़ रहे हैं अब उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाएंगे। आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती बसंती नेताम ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मानदेय बढ़ने से बहुत हद तक उनकी आर्थिक समस्याओं का समाधान हुआ है। अब उनकी दीनचर्या कीअन्य जरूरतें भी पूरी हो सकेगी।