रायपुर-मुख्यमंत्री निवास में आज भूपेश बघेल के कार्यकाल का पहला भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आम जनता से सीधे रू-ब-रू होकर उनकी समस्याएं सुनी और उनके यथा संभव निराकरण के निर्देश दिए।
इस क्रम में आज शासकीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति आयुष एवं विज्ञान विश्वविद्यालय स्थित फॉर्मेसी संकाय के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आग्रह किया। वर्ष 2016-17 में राजनांदगांव और रायपुर में फार्मेसी महाविद्यालय की स्थापना हुई थी। इन दोनों महाविद्यालयों का संयुक्त संचालन अब रायपुर में किया जा रहा है। विद्यार्थियों ने इस महाविद्यालय के लिए स्वयं का भवन, प्राध्यापकों की व्यवस्था, लैब, गुणवत्तापूर्ण अध्यापन, सेमेस्टर की नियमित परीक्षा, ए.आई.सी.ई.टी से संबद्धता आदि का शीघ्र समाधान करने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया। मुख्यमंत्री ने उनके आवेदन पर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।