मणिपुर के इम्फाल से सदस्यता महाअभियान की शुरुवात करेंगे नेताम

रायपुर ,मणिपुर के इम्फाल से सदस्यता महाअभियान की शुरुवात करेंगे नेताम ।
भाजपा अजज़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम  जुलाई को मणिपुर राज्य के इम्फाल में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता महाअभियान की शुरआत करेंगे । नेताम 5 को इम्फाल पहुच कर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और 6 को कार्यक्रम के पश्चात 7 जुलाई को दिल्ली राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेंगे ।