रायपुर, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वर्तमान में प्रचलित राशन कार्डों का 8 जुलाई से 30 अगस्त तक नवीनीकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में प्रचलित अंत्योदय प्राथमिकता तथा मुख्यमंत्री खाद्यान सहायता योजना के समस्त राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय से विगत 5 वर्षों में मृत्य व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड से अनिवार्य रूप से हटाएं। नवीनीकरण हेतु राशन कार्डधारी मुखिया को मुखिया एवं परिवार के समस्त सदस्यों के आधार कार्ड, बैंक खाता का प्रथम पृष्ठ, वर्तमान राशन कार्ड का प्रथम एवं अंतिम पृष्ठ की छायाप्रति और दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न किया जाना है। आवेदक अपना आवेदन ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर स्थापित सत्यापन केन्द्र में जमा कर सकेंगे। इसके लिए ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में स्थानीय निकाय के कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा। नवीन राशन कार्डों के लिए प्राप्त आवेदन की पृथक सूची बनाकर जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालयों को प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे राशन कार्ड जो संदिग्ध हो, जिनका अपात्र होने के संबंध में शिकायत प्राप्त हो अथवा जिनमें अब तक किसी भी सदस्य का आधार क्रमांक प्राप्त न हो, इसका सत्यापन नियुक्त दल द्वारा किया जाएगा। सत्यापन के उपरांत नवीनीकरण हेतु पात्र एवं अपात्र पाए गए आवेदकों की सूची की डेटा एंट्री विभागीय वेबसाईट में दर्ज करते हुए ऑनलाईन राशन कार्डों का पीडीएफ जिला खाद्य कार्यालय के द्वारा तैयार कर संबंधित जनपद एवं नगरीय निकाय में भेजा जाएगा। नवीनीकृत राशन कार्डधारियों की अंतिम सूची जिला प्रशासन द्वारा संबंधित शासकीय उचित मूल्य की दुकान एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित की जाएगी। यह ध्यान रखा जाए कि राशन कार्ड नवीनीकरण की अवधि में किसी भी हितग्राही को राशन की पात्रता से इंकार नहीं किया जाएगा। हितग्राही द्वारा पुराना राशन कार्ड प्रस्तुत करने पर उनकी पात्रतानुसार खाद्यान्न प्रदान किया जाए।
पुराने राशन कार्डों का होगा नवीनीकरण:कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन
वर्तमान में प्रचलित अंत्योदय प्राथमिकता तथा मुख्यमंत्री खाद्यान सहायता योजना के समस्त राशन कार्डों का नवीनीकरण