रायपुर, आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए विशेष सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज सरगुजा जिले के आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को अपने हाथों से उबले अण्डे खिलाए और बच्चों से आत्मीय चर्चा की। विशेष सुपोषण अभियान में आंगनबाड़ी केन्द्रों सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को बच्चों को उबले अण्डे़ दिये जा रहे हैं। जिन बच्चों की रूचि अण्ड़े खाने में नहीं है उन्हें तेल में भूनी हुई सोया की बड़ी उपलब्ध करायी जा रही है।
नगरीय प्रशासन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने इस मौके पर कहा कि बच्चे भविष्य के नागरिक हैं स्वस्थ बच्चे कल नागरिक बनेंगे और ये देश का भविष्य गढें़गे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए पहली बार विशेष सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों बच्चों की सेहत में वृद्धि के लिए प्रोटिन युक्त खाद्य सामग्री देने के लिए विशेष सुपोषण अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, इसके तहत जिलों में बच्चों को अंडा और अन्य प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। खाद्य मंत्री श्री भगत ने कहा कि कुपोषण की चुनौती को सुनियोजित रणनिति अपनाकर बच्चों को इस इस समस्या से मुक्त करने के लिए प्रयास करना होगा। इस मौके पर लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक श्री आसुतोष सिंह, जिला पंचायत सी.ई.ओ श्री कुलदीप शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।