आईपीएस स्कूल द्वारा 11 वा जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न कराया गया।

दिनांक 26/01/2024
उमरिया जिले की प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल उमरिया द्वारा आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता एग्जाम संपन्न कराया गया। जिसमें उमरिया जिले से आईपीएस एकेडमी के विद्यार्थी साथ ही सभी इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस प्रतियोगिता में अभिभावक का भी एग्जाम लिया गया। और सभी विद्यार्थियों का भी एग्जाम लिया गया। इस एग्जाम में विद्यार्थियों को 8 मिनट में गणित के 200 जटिल प्रश्न हल करने थे।

जिसमें सभी विद्यार्थियों ने चुटकियों में क्वेश्चन को हल कर दिया बता दें आईपीएस स्कूल में बच्चों को रोबोटिक्स लैब, साइंस लैब साथ ही साथ ब्रेन डेवलपमेंट यूसीमास अबेकस की विद्या भी दी जाती है। जिससे बच्चों का चहुमुखी विकास होता है, और बच्चे कितना भी बड़ा कैलकुलेशन हो जैसे जोड़, घटाना, गुणा, भाग वह कुछ ही सेकंड में कर सकते हैं। एक्जाम में जूरी मेंबर डाक्टर एम एस गौर जिला शिक्षा अधिकारी, अतुल कुमार बाजपाई प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक कॉलेज, वी एन वर्मा प्रिंसिपल आईटीआई कॉलेज, प्रदीप सिंह गहलोत प्रिंसिपल गर्वनमेंट हाई स्कूल, देवेंद्र सारस जेल अधीक्षक, उमरिया पवन कुमार कोरी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पॉलिटेक्निक कॉलेज उमरिया ने एक्जाम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। जूरी मेंबर और गेस्ट ने बताया कि यह आईपीएस स्कूल में सभी बच्चे 8 मिनट में गणित के 200 जटिल क्वेश्चन हल कर दिए जिससे हमको और आपको करने में कम से कम 2 घंटे लगते हैं। यकीनन आईपीएस स्कूल अपने विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास कर रहा है जिससे विद्यालय के होनहार बच्चे आगे भी बढ़ रहें हैं।

26 जनवरी सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय सिंह अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, गेस्ट ऑफ ऑनर रश्मि सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अभय पांडे प्रिंसीपल मॉडल कालेज उमरिया थे। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात जिला स्तरीय प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण किया गया। इस पुरस्कार में फिफ्थ रनर अप, फोर्थ रनर अप, थर्ड रनर अप, सेकंड रनर अप, फर्स्ट रनर अप, चैंपियन, चैंपियन ऑफ द चैंपियन को सम्मानित किया गया। आईपीएस प्राचार्य श्रीमती आरजू खान ने अपने उद्बोधन में बताया ऐसे प्रतियोगिता से हमारे बच्चों में चौमुखी विकास होता है। जिससे बच्चा हर क्षेत्र में अव्वल रहता है।