गणतंत्र दिवस पर कोरिया भाजपा कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने फहराया तिरंगा भाजपाईयों ने दी सलामी”

कोरिया बैकुंठपुर
भारत का गणतंत्र दिवस देश का अहम राष्ट्रीय पर्व माना जाता है जिसे भारत देश में 26 जनवरी को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है । गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाता है और भारत के संविधान निर्माण दिवस बावत राष्ट्रीय पर्व के रूप में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाता है। 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान अस्तित्व में आया और तब से लेकर संविधान निर्माण की तिथि पर लाल किले की प्रचीर से भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस पर भारतीय ध्वज तिरंगा फहराने की शुरुआत की गई । और जिस परंपरा अनुसार 26 जनवरी 2024 को भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा लाल किले से ध्वजारोहण किया गया जिस कड़ी में कोरिया जिले के भाजपा जिला कार्यालय बैकुंठपुर में भी भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया व उपस्थित सभी भाजपाईयों ने तिरंगे को सलामी दी । राष्ट्रगान जन गण मन गाया और मिठाई बांटी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने गणतंत्र दिवस के विशेष बातों पर प्रकाश डालते हुए बताया की देश का संविधान बनाने के लिए संविधान सभा का गठन हुआ था. इसमें कुल 22 समितियां थी जिसमे कुल 299 सदस्य थे , इनमें प्रारूप समिति (ड्राफ्टिंग कमेटी) सबसे प्रमुख समिति थी, जिसका काम संपूर्ण संविधान का निर्माण करना था. प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर थे.जिनके द्वारा 2 साल, 11 महीने 18 दिन की कड़ी मेहनत के बाद दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान तैयार किया गया था । और जिसे डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद को दिया गया था और जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। जिसके बाद भारत देश को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया और जिसके उपलक्ष्य में हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है । इसी तारतम्य में जिला महामंत्री पंकज गुप्ता ने बताया की 26 जनवरी हमारे स्वंतत्रता सेनानियों के शौर्य को याद करने और देश पर उनकी शहादत को श्रद्धांजलि देने सहित जय जवान जय किसान, वंदे मातरम् के नारों के उद्घोष करने का होता है जिससे हमारे देश के पराक्रम सहित अखंडता , संप्रभुता की रक्षा हेतु सभी भारतीय को प्रेरणा मिलती रहे और आने वाली पीढ़ी में देशभक्ति की भावना का संचार होता रहे । ध्वजारोहण में जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,महामंत्री पंकज गुप्ता,उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे, नपा अध्यक्ष नविता शिवहरे,जिला संवाद प्रमुख विमल कांत गुप्ता,भाजपा वरिष्ट नेता मनोज गुप्ता,भानुपाल, अल्प संख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अरशद खान,बैकुंठपुर मंडल महामंत्री हर्षल गुप्ता,सुदीप सोनी,मंडल अध्यक्ष कुबेर साहू,अवधेश सिंह,अनिल खटीक,संदीप साहू,शेख इरशाद ,लव कुमार रवि,रवि त्रिपाठी,महिला पत्रकार कामरून निशा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े,मंडल अध्यक्ष सरिता जायसवाल,मीडिया प्रभारी कविता यादव,प्रियंका गुप्ता,सरिता सोनी,लीना शिवहरे,मनीषा जायसवाल सहित भाजपा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।