भाजपा और भाजपा की बी टीम ने अलग होने का दिखावा करना भी अब बंद किया
अजीत जोगी जी के जाति मामला में यदि फैसला होगा तो यह छत्तीसगढ़ के लिये नुकसान नहीं फायदे की बात होगी
रायपुर-छजका नेता अजीत जोगी द्वारा भाजपा के सहयोग से कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छजका और भाजपा की मिलीभगत छत्तीसगढ़ की राजनीति में कोई नयी बात नहीं है। छजका का गठन ही भाजपा और रमन सिंह जी को सत्ता में बने रहने में मदद के लिये हुआ था। भाजपा की बी टीम ने 15 साल तक भाजपा की भरपूर मदद की। 2018 के छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भी छजका ने भाजपा की बी टीम की तरह काम करते हुये भाजपा की मदद करने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी। छत्तीसगढ़ की जनता ने छजका और भाजपा के इस नापाक गठबंधन को बखूबी समझ कर 2018 के विधानसभा चुनावों में बुरी तरह से नकार दिया था। छत्तीसगढ़ में सत्ता में काबिज रहने में भाजपा और रमन सिंह जी की भरपूर मदद करने के बाद अब यदि छजका ने अविश्वास प्रस्ताव लाने में भाजपा की मदद लेने की बात की है तो यह छत्तीसगढ़ की राजनीति को समझने वालों के लिये कोई नई बात नहीं है। छजका की इस घोषणा के बाद भाजपा और भाजपा की बी टीम की सांठगांठ पूरी तरह से बेनकाब हो गयी है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भूपेश बघेल जी की सरकार तो पुरखों के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने के लिये निरंतर काम कर रही है। भूपेश बघेल जी की सरकार, कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ का कोई नुकसान नहीं किया। छत्तीसगढ़ में रमन सिंह जी की सरकार ने तो जानबूझकर प्रक्रियागत त्रुटियां करके अजीत जोगी जी के लंबे समय से लंबित जाति के मामले पर फैसले को रोका है। रमन सरकार के 15 साल के कार्यकाल में लगातार प्रक्रिया पर सवाल लगाकर अजीत जोगी जी की जाति के मामले में निर्णय को बाधित किया जाता रहा। उच्च न्यायालय में हाईपावर छानबीन कमेटी की सिफारिशों को जमा करके भी विधानसभा चुनावों के ऐन पहले रमन सिंह सरकार ने वापस लिया। भाजपा की बी टीम को मदद पहुंचाने के लिये रमन सिंह सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों तक की अनदेखी की। अब कांग्रेस की सरकार में इसके संभव नहीं हो पाने की बौखलाहट में भाजपा और भाजपा की बी टीम ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ साथ आने का फैसला लिया है। भाजपा और भाजपा की बी टीम ने अलग-अलग होने का दिखावा करना भी बंद करके साथ आने का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ की जनता की लगातार हो रही बैठकों पर भी निगाहें बनी हुयी है। लोग सब समझ रहे है। भाजपा और भाजपा की बी टीम कितनी भी साजिशें कर लें, कांग्रेस की सरकार को जनता का आर्शीवाद प्राप्त है।