माताश्री बिंदेश्वरी बघेल के निधन पर विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

दिल्ली प्रवास छोड़कर अंतिम संस्कार में शामिल होने रायपुर आ रहे है।

रायपुर / 07 जुलाई 2019 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माताश्री बिंदेश्वरी देवी बघेल जी का निधन अत्यंत ही पीड़ा दयाक है, माँ के गुजर जाने का दुःख क्या होता है मैने भी सहा है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे श्रीचरणों में स्थान दे,परिजनों को इस दुःख की घड़ी में साहस दे, दुख-पीड़ा की इस घड़ी में छत्तीशगढ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिजनों के साथ हम सब शामिल है।