पी.एम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने कृषकों ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

जिले में 21 फरवरी 2024 तक कृषि विभाग द्वारा विशेष शिविर का किया जा रहा आयोजन

मनेन्द्रगढ़/15 फरवरी 2024/  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार से 100 प्रतिशत वित्त पोषण के साथ एक केन्द्रीय क्षेत्र की योजना है। जिसकी शुरुआत भारत सरकार द्वारा दिसंबर 2018 से की गई। इस योजना के तहत सभी किसान परिवारों को राशि 6000 रुपये प्रतिवर्ष सहायता प्रदान की जाती है। योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं। योजना अंतर्गत राशि 6000 रुपए तीन किस्तों में राशि 2000 रुपए सीधे लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से दी जाती है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं संचालनालय कृषि छ.ग. रायपुर द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 12 से 21 फरवरी 2024 तक 10 दिवसीय ग्राम स्तरीय विशेष शिविर का आयोजन प्रत्येक विकासखण्डों में किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से जिले में लंबित सभी ग्राम वार कृषकों की सूची ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, किसान मित्रों एवं ग्राहक सेवा केंद्र को प्रदाय कर दिया गया है एवं उनका ई-केवाईसी कराया जाना है। उन्होंने सभी कृषि जोतधारी किसानों से अनुरोध किया है कि जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है, वे सभी अपने नजदीकी ग्राम स्तरीय शिविर में आवश्यक दस्तावेजों जैसे- आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक एवं आधार लिंक मोबाईल नंबर के साथ उपस्थित होकर योजना अंतर्गत ई-केवाईसी करावा सकते है। साथ ही ऐसे पात्र किसान जिन्होंने योजना अंतर्गत अभी तक पंजीयन नहीं कराया है तथा योजना में पंजीकृत ऐसे किसान जिनका आधार सीडिंग एवं लैण्ड सिंडिंग नहीं कराने के कारण से योजना के लाभ से वंचित अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं विकासखण्ड स्तरीय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर अपना नवीन, एवं लैण्ड सिंडिंग पंजीयन करा सकते है। साथ ही ऐसे पात्र किसान जिन्होंने योजना अंतर्गत आधार सीडिंग नहीं कराने के कारण से लाभ से वंचित वे अपने आधार सीडिंग अपने बैंक शाखा से पूर्ण करवा सकते हैं।

उपसंचालक कृषि लाल सिंह आर्मो ने जिलें में पी.एम. किसान के सभी हितग्राहियों को जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाया है या हितग्राही का आधार सीडींग, लैण्ड रिकार्ड अपडेट नहीं हुआ हैं, उन्हें कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करते हुए जिले में ग्राम पंचायत स्तर में आयोजित शिविरों में जाकर अपना ई-केवाईसी कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु अपील किया है। जिससे की संबंधित हितग्राहियों को पी.एम.किसान योजना अंतर्गत किश्त की राशि प्राप्त हो सके। जिले में 36014 कृषक परिवार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत हैं, जिसमे 1411 किसानों का ई-केवाईसी शेष है। तथा आधार सीडिंग में 32012 कृषक पंजीकृत है, जिसमे 1005 आधार सीडिंग में शेष हैं।

योजना की अग्रिम किश्त के लाभ हेतु 05 कार्य जरूरी –

उपसंचालक कृषि श्री लाल सिंह आर्मो ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अग्रिम किश्त प्राप्त करने हेतु किसानों को आधार और बैंक अकाउंट सीडिंग, सही भूमि दस्तावेज अपलोड, लाभार्थी किसान द्वारा अपना सही नाम दर्ज कराना, ई-केवायसी व नया किसान लाभ लेने के लिये अधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।